पारबती अपार्टमेंट के रक्तदान शिविर में 21 ने किया रक्तदान
1 min read
आसनसोल । आसनसोल एनएस रोड नई धर्मशाला के पास पारबती अपार्टमेंट के बेसमेंट में अपार्टमेंट की ओर से और बर्नपुर वोलेंट्री सोशल ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से रविवार रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, पार्षद उदय राय, 44 नंबर वार्ड कमेटी तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, गोपाल विजय वर्गीय ने रक्तदाताओं के हौसला अफजाई की और उनको सर्टिफिकेट प्रदान किया। पार्वती अपार्टमेंट के रहने वालों की तरफ से सभी विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के सचिव कृष्ण गोपाल ने बताया कि पहली बार पार्वती अपार्टमेंट के रहने वालों की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। मौके पर 21 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसे इस अपार्टमेंट के रहने वालों ने काफी सफलतापूर्वक पूरा किया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करने का इरादा है। मौके पर अपार्टमेंट कमेटी के अध्यक्ष अरुण केडिया, रौनक जालान, संजय अग्रवाल, चंदन संतोरिया, अमन संतोरिया,, बजरंग संतोरिया, बबिता केडिया सहित अन्य उपस्थित थे।