आसनसोल । आसनसोल के हाटन रोड स्थित रामधनी मोड़ के पास एपेक्स प्लाजा में मुकेश अग्रवाल (पहचान) के फ्लेट में उनकी पत्नी संगीता अग्रवाल के सानिध्य में सावन के मौके पर समाज की दर्जनों महिलाओं द्वारा शिव चर्चा का आयोजन किया गया। महिलाओं ने एकत्रित होकर महादेव के महिमा पर चर्चा की तथा एक से बढ़कर एक भजन व गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान कई महिलाओं ने शिव को गुरू मानने का संकल्प भी लिया। शिव शिष्यों ने कहा कि आज सभी लोग तरह-तरह के समस्याओं से घिरे हैं। निराकरण के लिए हर जगह भटक रहे हैं लेकिन अपनी समस्याओं को गुरू के सामने रखे तो सारी समस्या दूर होगी। शिव ऐसे ही गुरूओं में एक हैं। सावन में शिव की पूजा सभी लोग करते हैं। लेकिन इसी शिव को गुरू मानकर अगर पूजा करें तो ज्यादा लाभ मिलेगा। मौके पर पिंकी जालान, मंजू शर्मा, सोनम अग्रवाल, स्वीटी गुप्ता, सुनीता बर्नवाल सहित समाज की और महिलाएं उपस्थित थी।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found