ईसीएल कर्मी के घर में रखी दो स्कूटी में किसी ने लगाई आग, आपसी रंजिश का आरोप
अंडाल । अंडाल थाना अंतर्गत खास काजोरा में ईसीएल कर्मी रंजू देवी के घर में रविवार की रात किसी ने उनके घर में रखी एक इलेक्ट्रिक और एक पेट्रोल स्कूटी और एक वाशिंग मशीन में आग लगा दी। जिसे स्कूटी और वाशिंग मशीन जल कर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर चली गई। वहीं जिला परिषद के उपाध्यक्ष विष्णुदेव नोनिया भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह घटना देखकर लग रहा है कि कोई आपसी रंजिश के तहत आग लगाया है। उन्होंने कहा कि इतने वर्षो से यहां रह रहे हैं । इस प्रकार की घटना इसे पहले कभी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ जायेगा। जो भी यह घटना किया है, किसी दुश्मनी के तहत किया है। आरोपी बच नहीं पाएगा। पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार कर लेगी। मौके पर ईसीएल कर्मी रंजू देवी ने कहा कि वे अपने दो बच्चा को लेकर रहती है। ईसीएल में काम करती हूं। मैनेजर और पार्टी के नेता उनलोगो को सुरक्षा दे। आग की घटना से लगभग 3 लाख का नुकसान हुआ है। नई स्कूटी खरीदा गया था। पुलिस रात में आयी थी। पुलिस फिर आने की बात कह कर चली गई। इस घटना से वे लोग काफी डरे हुए हैं।