विधायक अग्निमित्रा पाल ने किया जिला अस्पताल का दौरा
1 min read
आसनसोल । कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला डॉक्टर की हत्या किए जाने के मुद्दे पर मंगलवार आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्रा पाल ने बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आसनसोल जिला अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. निखिल चंद्र दास से मुलाकात की और अस्पताल में काम कर रहे महिला डॉक्टर और अन्य मेडिकल कर्मियों की सुरक्षा की मांग की। विधायक ने आसनसोल जिला अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट से मुलाकात की और कहा कि जिस तरह की घटना कोलकाता में हुई है। आसनसोल जिला अस्पताल में भी उसको देखते हुए सुरक्षा के प्रबंधन और मजबूत किए जाएं। उन्होंने कहा कि आसनसोल जिला अस्पताल में जिस तरह से सुरक्षा को खतरे में डालकर यहां के चिकित्सकों और मेडिकल कर्मियों को काम करना पड़ता है। उसे यहां भी इस तरह की दुर्घटना होने की आशंका है। उन्होंने जिला अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट से मांग किया कि आसनसोल जिला अस्पताल परिसर में अवांछित तत्वों का घूमना फिरना बंद करना होगा जो महिला चिकित्सक या अन्य महिला कर्मचारी नाइट ड्यूटी करेंगे। उनके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने होंगे और यह सुनिश्चित करना होगा कि कोलकाता में जो हुआ उसके पुनरावृत्ति आसनसोल में न हो। उन्होंने कहा कि टीएमसी हर एक मामले में राजनीति करती है। आसनसोल जिला अस्पताल उनके विधानसभा क्षेत्र में है। लेकिन आसनसोल जिला अस्पताल के रोगी कल्याण समिति में उनको नहीं रखा गया है। मंत्री मलय घटक को रखा गया है। विधायक ने कहा कि मंत्री के तौर पर वह रह सकते हैं। लेकिन नियम के अनुसार क्योंकि आसनसोल जिला अस्पताल उनके विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है इसलिए रोगी कल्याण समिति में उनको भी रखना चाहिए। लेकिन टीएमसी हर मामले में राजनीति करती है। इस वजह से उनको नहीं रखा गया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ आसनसोल जिला अस्पताल नहीं राज्य के हर एक अस्पताल में यही तस्वीर है। अगर आप टीएमसी के छुट भैया नेता भी हैं तो आपको जिला अस्पताल के अंदर कभी भी प्रवेश करने का अधिकार मिल जाता है। डॉक्टर की भी हिम्मत नहीं होगी उनको रोकने की ऐसे में अगर यहां के चिकित्सा और अन्य चिकित्सा कर्मी असुरक्षा की भावना से जूझ रहे हैं तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। अग्निमित्रा पाल ने कहा की कोलकाता की घटना यहां न हो इसके लिए वह आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों को सावधान कर रही हैं और आज वह जिला अस्पताल आए थे और उन्होंने यहां के चिकित्सकों और अन्य चिकित्सा कर्मियों से मुलाकात की उनको फूलों का गुलदस्ता देकर यह कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनके साथ है।