आसनसोल के कुछ विशिष्ट हस्तियों को मिला आसनसोल एक्सीलेंस अवार्ड
1 min read
आसनसोल । बीएनआर मोड़ स्थित रवींद्र भवन में सोमवार को जय बांग्ला संवाद की ओर से आसनसोल एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। इस अवार्ड सेरेमनी में आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, आसनसोल के विशिष्ट उद्योगपति और समाजसेवी सचिन राय, एचएन मिश्रा, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर सहित अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के बारे में पत्रकारों को जय बांग्ला संवाद संस्था के एडिटर इन चीफ शांतनु ने बताया कि वह बीते लगभग 25 सालों से पत्रकारिता से
जुड़े हुए हैं। ऐसे में उनको यह बात महसूस हुई कि आज भी समाज में ऐसे बहुत से लोग हैं जो चुपचाप से अपना काम कर रहे हैं। लेकिन उनको अभी तक वह स्वीकार्यता नहीं मिली जिसके वह हकदार हैं। इससे पहले उनके संवाद संस्था की तरफ से कोलकाता में बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड किया गया था। आसनसोल में आसनसोल एक्सीलेंस अवार्ड किया जा रहा है। इस क्षेत्र में ऐसे लोगों को सम्मानित किया जा रहा है जो चुपचाप से समाज को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उनके बारे में समाज को पता नहीं था। आज वैसे लोगों को सम्मानित किया गया और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।