आसनसोल । 78वां स्वतंत्रता दिवस को पूरे भारत में पूरे जोश से मनाया जा रहा है। आर्य समाज आसनसोल के द्वारा संचालित तीनों स्कूलों में भी यह महान गौरव का दिवस हर साल उत्साह के साथ मनाया जाता है। गुरुवार को भी यह खूब धूम-धाम और आन बान शान से मनाया गया। आसनसोल के बुधा स्थित डीएवी और दयानंद विद्यालय और मुर्गाशोल स्थित आर्यकन्या बालिका विद्यालय में मुख्य अतिथि राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक ने झंडोतोलन किया। विद्यार्थियों ने मंत्री मलय घटक और गणमान्य अतिथियों को सलामी देकर सम्मानित किया। मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि आर्य समाज द्वारा संचालित तीनों स्कूलों में अनुशासन, शिक्षा बहुत अच्छी है। गैर सरकारी स्कूल से भी अच्छा तीनों स्कूलों का परिवेश है। उन्होंने कहा कि तीनों स्कूलों का रिजल्ट भी सौ फीसदी होता है। इसका पूरा श्रेय तीनों स्कूलों के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया को जाता है। मौके पर मंत्री मलय घटक के अलावा नथमल शर्मा, अरुण शर्मा, बिजय शर्मा, मनोज केडिया, उर्मिला ठाकुर, शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावक उपस्थित थे।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found