आसनसोल के स्वागत गेट का उदघाटन
डिफेंस सेवा से जुड़े लोगों के लिए मेयर की बड़ी घोषणा
एचएलजी मोड़ का होगा सौंदर्यीकरण जुबली में बनेगा विश्व बांग्ला गेट
आसनसोल । स्वाधीनता दिवस के मौके पर आसनसोल नगर निगम के तरफ से एक और काली पहाड़ी मोड पर नवनिर्मित स्वागत द्वार का उदघाटन किया गया। वहीं एचएलजी मोड़ के सुंदरीकरण का शिलान्यास मेयर विधान उपाध्याय ने किया। वहीं उन्होंने जुबली मोड़ पर विश्व बांग्ला गेट बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही डिफेंस सेवा से जुड़े लोगों द्वारा आसनसोल नगर निगम इलाके में घर बनाने में सब प्लॉट शुल्क में राहत की घोषणा की। उदघाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में उपमेयर वशिमुल हक, बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार, पार्षद तरुण चक्रवर्ती, ज्योतिर्मय कर्मकार, निगम के ओएस बिरेंद्र अधिकारी, निगम के कानून सलाहकार रबिउल इस्लाम सहित कार्यकारी अभियंता, अभियंता आदि उपस्थित थे।आसनसोल नगर निगम की हमेशा से कोशिश रही है कि वह शहर के सौंदर्यीकरण पर जोर दें ताकि जब भी कोई बाहर से व्यक्ति आसनसोल में प्रवेश करें उसे आसनसोल शहर के बारे में एक अच्छा एहसास हो और उसी एहसास के साथ वह आसनसोल से जाए।
इसी को ध्यान में रखते हुए आसनसोल नगर निगम की तरफ से स्वाधीनता दिवस के दिन आसनसोल के काली पहाड़ी मोड़ पर नवनिर्मित स्वागत गेट का उदघाटन किया गया। एचएलजी मोड़ पर सुंदरीकरण का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया गया।
मौके पर मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि जुबली मोड़ पर कोलकाता की तरह विश्व बांग्ला गेट बनाया जायेगा। निगम चाहता है कि शहर का सौंदर्यीकरण किया जाए। आज देश का स्वतंत्रता दिवस है इस पवित्र अवसर पर इस गेट का उदघाटन किया गया।