आसनसोल । आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने चेम्बर भवन के सामने देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही आन बान शान से मनाया। सुबह से ही सदस्यों में उत्साह का माहौल था। सभी ने मिलकर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ भारत माता की जय के नारे लगाये एवं भारत को अखण्ड रखने की शपथ खायी। सभी सदस्यों ने मिलकर राहगीरों के बीच मिठाई बांटकर खुशी मनाई। कार्यक्रम का नेतृत्व सचिव शम्भू नाथ झा ने किया। आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स पश्चिम बंगाल का अग्रणी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नाम से जाना जाता है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found