78वें स्वाधीनता पर आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल में 100 फीट की ऊंचाई पर बृहद आकार का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया जो रहेगा चिरस्थायी
1 min read
जामुरिया । जामुरिया के चांदा स्थित आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल में गुरुवार देश का 78 वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल के चेयरमैन सचिन राय, डायरेक्टर मीता राय, गौरव राय स्कूल के प्रिंसिपल अन्य शिक्षक छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे। इस मौके पर सभी विशिष्ट व्यक्तियों ने सम्मिलित रूप से ध्वजारोहण किया। मौके पर राष्ट्रगीत गया गया और स्कूल के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम की खासियत यह रही कि आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल परिसर में 100 फीट की ऊंचाई पर एक बहुत बृहद आकार तिरंगा लहराया गया जो हमेशा लहराता रहेगा। इस संदर्भ में सचिन राय ने कहा कि देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने स्कूल की डायरेक्टर मिता राय और गौरव राय तथा स्कूल के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर यह फैसला लिया कि इस खास दिन को और खास बनाने के लिए देश के तिरंगे को 100 फीट की ऊंचाई पर लहराया जाए और यह हमेशा के लिए लहराता रहेगा, जिससे कि दूर दराज के इलाकों से भी यह तिरंगा नजर आए। उन्होंने कहा कि इसको करने का एक ही मकसद है ताकि लोगों के मन में और खासकर नई पीढ़ी के मन में राष्ट्रवाद की भावना और प्रबल हो। उन्होंने कहा कि आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल में वह हमेशा चाहते हैं कि स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी न सिर्फ पढ़ाई लिखाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। बल्कि उनका सर्वांगीण विकास हो और सबसे जरूरी वह देश के लिए कुछ करने के लिए आतुर हो। स्वामी विवेकानंद ने भी नई पीढ़ी को कुछ ऐसा करने के लिए कहां है जो देश और राष्ट्र को एक नई ऊंचाई पर ले जाए। वहीं स्कूल की डायरेक्टर मिता राय ने भी कहा कि आज आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल के लिए बहुत खास दिन है। 25 साल पहले जिस सफर की शुरुआत हुई थी। आज उस सफर में अनगिनत लोग जुड़ चुके हैं और स्कूल का कलेवर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी हमेशा से कोशिश रहती है कि स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में अव्वल बनाने के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास किया जाए। ताकि वह अपने कार्यों से अपने परिवार के साथ-साथ पूरे देश का नाम भी उज्जवल कर सके। वहीं गौरव राय ने कहा कि आज के इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए 100 फीट की ऊंचाई पर देश का तिरंगा लहराया गया जो आने वाले समय में हमेशा लहराता रहेगा। इसका मकसद यह है कि आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल से जुड़ा हर व्यक्ति चाहता है कि जिस ऊंचाई पर यह तिरंगा लहरा रहा है। उससे भी ज्यादा ऊंचाई पर हमारा देश पहुंचे और हमारे देश के विद्यार्थी उस कार्य को कर सकते हैं। जरूरत है तो बस उन्हें सही मार्गदर्शन देने की और आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल के परिचालन से जुड़ा हर व्यक्ति यही कार्य कर रहा है। सभी ने देशवासियों को और आसनसोल के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि इन 78 सालों में देश ने बहुत विकास किया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में देश विकास की नई बुलंदियों को स्पर्श करेगा।