आसनसोल । आसनसोल के जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित महावीर स्थान मंदिर में महावीर स्थान सेवा समिति की ओर से बीते 21 जुलाई यानी रविवार गुरु पूर्णिमा के दिन से सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ किया गया। 15 अगस्त गुरुवार को इसका समापन हुआ। एक एक महीना चले इस सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ में में कुल 1 लाख 41 हजार 285 पाठ हुआ है, जिसमें महिलाए 93 हजार 377 एवं पुरुष 47 हजार 908 पाठ किया है। वहीं सबसे ज्यादा पाठ करने वालों महिला और पुरुषों को पुरस्कृत किया गया। महिला में प्रथम सत्ती साव(8994), द्वितीय छोटी साव (8539) एवं तृतीय गायत्री शर्मा(5978) और पुरुषों में प्रथम सूर्य नारायणइस राव (2757), द्वितीय अमन कुमार(काल्पनिक नाम)2204, तृतीय गंगा सिंह(2180) को पुरस्कृत किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, समिति के सचिव अरुण शर्मा, वार्ड 44 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, व्यवसायी निर्मल बजाज, आनंद पारीक , अभिषेक केडिया के हाथों श्रद्धालुओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मौके पर समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि 17 अगस्त को सुबह 8 बजे से हवन और पूर्णाहुति की जाएगी। वहीं प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को भोग कराया जाएगा। मौके पर विनोद केडिया, दयाशंकर अग्रवाल, जगदीश शर्मा, गोविंद शर्मा, शंकर शर्मा, बासुदेव शर्मा, मुकेश पहचान, मुन्ना वर्मन, मुंशी शर्मा, मनीष भगत, अभिषेक वर्मन, प्रकाश अग्रवाल, अक्षय शर्मा, रौनक जालान, जितेंद्र बर्नवाल, पिंटू पंडित, छोटी मिश्रा, गोलू शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found