दुर्गापुर में न्यूरोथेरेपी का लगाया गया निःशुल्क जांच शिविर
दुर्गापुर । आज की तारीख में ऐसे बहुत कम लोग ही मिलेंगे जिनको कोई शारीरिक समस्या न हो, कोई दर्द आदि न हो इलाज करा करा के लोग परेशान हो जाते हैं। लेकिन उनका कोई समाधान नहीं मिलता ऐसे लोगों के लिए न्यूरोथेरेपी वरदान साबित हो सकती है। शुक्रवार दुर्गापुर के बेनाचट्टी इलाके में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण भवन में आरोग्यधाम न्यूरोथेरेपी दुर्गापुर की ओर से और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सहयोग से न्यूरोथेरेपी का निःशुल्क शिविर लगाया गया। यह एक दिवसीय नि:शुल्क शिविर था। जहां पर निउरोथेरेपिस्ट डॉ. सुकुमार सिंघा राय के नेतृत्व में 70 से ज्यादा लोगों का निःशुल्क इलाज किया गया। इस शिविर के आयोजन में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का विशेष योगदान रहा। इस बारे में संगठन की अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने कहा कि आज अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सहयोग से न्यूरोथेरेपी शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद कारगर तरीका है। लोगों के इलाज करने का इससे फायदा होता है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस पद्धति से अपना इलाज करना चाहिए। क्योंकि यह एक बेहद सुरक्षित पद्धती है। वहीं आज के शिविर का संचालन करने वाले डॉ. सुकुमार सिंघा राय ने बताया कि वह पिछले 24 वर्षों से न्यूरोथेरेपी से लोगों का इलाज करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज गुरु जी का 92 वां जन्मदिन है। उन्हीं के जन्मदिन के अवसर पर आज पूरे विश्व में इस तरह के शिविर लगाया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस पद्धति से इलाज की शुरुआत सबसे पहले पंजाब में हुई थी और उसके बाद दुर्गापुर में बेनाचट्टी में श्री लक्ष्मी नारायण भवन में यह दूसरा शिविर लगाया गया था। जहां से लोगों का इस पद्धति से इलाज किया जाता था। उन्होंने कहा कि उसे बात को 24 साल हो गए हैं और पिछले 24 वर्षों से वह इस तरीके से लोगों का इलाज कर रहे हैं। यह एक बेहद सुरक्षित तरीका है जिससे सर्वाइकल, बैक पेन, घुटनों में दर्द, सर में दर्द, माइग्रेन, पैरालिसिस सहित विभिन्न रोगों का इलाज होता है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन हमेशा उनके हर कार्यक्रम में सहयोग करता है और आज भी उन्हीं के सहयोग से यह कार्यक्रम संभव हुआ। यहां पर उपस्थित जितने भी न्यूरोथेरेपी आए थे। उनको सम्मानित किया गया। इसके लिए उन्होंने अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन और विवेकानंद विकास परिषद के सदस्यों को धन्यवाद दिया। इसके साथ भी उन्होंने एक और बात कही उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग बिना सर्टिफिकेट के ही न्यूरोथेरेपी कर रहे हैं। यह नहीं करना चाहिए। इससे फायदे की जगह नुकसान होता है। इसलिए उन्होंने लोगों को आगाह किया कि ऐसे फर्जी न्यूरोथेरेपी लोगों से बचकर रहे। मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के पूनम अग्रवाल, रितु सराफ, विवेकानन्द विकास परिषद के स्वपन मंडल, श्यामा प्रसाद मंडल सहित आरोग्यधाम न्यूरोथेरेपी दुर्गापुर टीम के सदस्य मौजूद थे।