सचिन राय के जन्म दिन पर किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम
सचिन राय को डॉ. कार्ल लैंडस्टीनर का अवार्ड, मीता राय को दिया गया रक्तदाता सम्मान
जामुरिया। आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल तथा पार्वती टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक तथा चेयरमैन सचिन राय के जन्मदिन पर चांदा स्थित आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर आसनसोल रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सौमत्मानंद जी महाराज ने स्कूल की सिल्वर जुबली गेट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही यहां नई स्कूल बिल्डिंग का भी शिलान्यास किया। मौके पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया। नेत्र जांच और दांतों की जांच के भी शिविर आयोजित किया गया। सचिन राय हमेशा समाज से जुड़े कार्य करना चाहते हैं इसलिए उनके जन्मदिन पर पौधारोपण अभियान भी चलाया गया। इस मौके पर सचिन राय ने कहा कि आज उनका जन्मदिन है। ईश्वर की कृपा से वह हमेशा लोगों की सेवा करते रहना चाहते हैं। उन्होंने आरके मिशन आश्रम के स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज को धन्यवाद दिया जो कार्यक्रम में शरीक हुए और अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सचिन राय की पत्नी तथा स्कूल की डायरेक्टर मीता राय, उनके पुत्र गौरव राय, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर, आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल तथा पार्वती टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी शिक्षक और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर सचिन राय के जन्मदिन के उपलक्ष पर केक भी काटा गया। इसके उपरांत एक प्रेस मीट भी की गई जिसमें सचिन राय मीता राय गौरव राय तथा आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल के प्रिंसिपल उपस्थित थे। सभी ने एक ही बात कही की आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल की शुरुआत आज से तकरीबन 25 साल पहले हुई थी इस वर्ष इस स्कूल के 25 साल पूरे हो जायेंगे। मीता राय ने बताया कि उन्होंने बहुत छोटे पैमाने पर स्कूल की शुरुआत की थी। पहले सिर्फ 35 बच्चे ही स्कूल में विद्यार्थी के तौर पर थे। लेकिन धीरे-धीरे स्कूल प्रबंधन टीचर और सब के सहयोग से स्कूल में पठन-पाठन का स्तर इतना बढ़ता गया कि बाद में स्कूल की एक और नई शाखा खोलनी पड़ी और चांदा में यह नई शाखा खोली गई। आज आसनसोल नार्थ पॉइंट स्कूल में 3000 से ज्यादा विद्यार्थी शिक्षा लाभ कर रहे हैं और उनको पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में इस संख्या में और वृद्धि होगी। क्योंकि आसनसोल नार्थ पॉइंट स्कूल प्रबंधन से जुड़ा हर व्यक्ति चाहता है कि बच्चों की शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास हो और अभिभावक भी यही चाहते हैं। इसीलिए स्कूल का कलेवर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। वहीं गौरव राय ने कहा की जिस समय स्कूल की शुरुआत हुई थी वहां से लेकर अब तक स्कूल ने एक लंबा सफर तय किया है। 35 विद्यार्थियों के साथ स्कूल की शुरुआत हुई थी आज वहां पर 3000 से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ-साथ आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल भी अपनी पढ़ाई के तकनीक में परिवर्तन ला रहा है। ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही है जिससे कि बाहर के उच्च स्तरीय शिक्षक यहां के बच्चों को मार्गदर्शन दे सकें। डिजिटल ब्लैक बोर्ड के जरिए बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा एक स्पोर्ट्स कंपलेक्स भी बना है। जहां पर मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दी जा रही है। खासकर छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट्स सिखाया जाता है। इसके अलावा बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए और भी कई प्रकार के आयोजन किए जाते हैं। जिनमें समर कैंप जैसे आयोजन शामिल है। गौरव राय ने कहा कि आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल बच्चों को सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में नहीं बल्कि स्वामी विवेकानंद की वाणी के अनुसार उनके चरित्र को भी निर्मित करना चाहता है। ताकि वह आगे चलकर देश के एक अच्छे नागरिक बन सके। वही आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि आज स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष सचिन राय के जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर 50 पौधे लगाए गए। रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 42 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कई सामाजिक कार्यक्रम किए गए और एक बार फिर आसनसोल नार्थ पॉइंट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास की तरफ और ज्यादा ध्यान देने के लिए और प्रयास करने की शपथ ली गई। मौके पर बर्नपुर ब्लड डोनर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सचिन राय को डॉ. कार्ल लैंडस्टीनर का अवार्ड दिया गया। वहीं मीता राय को रक्तदाता सम्मान दिया गया।