105 सालों के ऐतिहासिक आसनसोल क्लब में बीते 4 सालों में जो विकास हुआ है वैसा कभी नहीं हुआ – सोमनाथ विश्वाल
आसनसोल । आसनसोल क्लब में तेजी से विकास हुआ है। क्लब के 105 सालों के ऐतिहासिक आसनसोल क्लब में बीते 4 सालों में जो विकास हुआ है वैसा कभी नहीं हुआ है। उक्त बातें आसनसोल क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष सोमनाथ विश्वाल ने पत्रकार सम्मेलन कर पत्रकारों से कही। रविवार सोमनाथ विश्वाल और उनकी पूरी टीम ने आसनसोल क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन किया। मौके पर सोमनाथ विश्वाल ने पत्रकारों को बताया कि इस बार वह फिर से अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी पेश करने वाले हैं। लेकिन यह आसनसोल क्लब के लिए चुनाव लड़ने की उनकी आखिरी पारी होगी। उन्होंने बताया कि उनके बीते कार्यकाल में आसनसोल क्लब में तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने दावा किया की 105 सालों के इस ऐतिहासिक आसनसोल क्लब में बीते 4 सालों में जो विकास हुआ है। वैसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने अपने बीते कार्यकाल के कुछ चुनिंदा उपलब्धियां को गिनाया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान ही आसनसोल क्लब में 10 फाइव स्टार कैटिगरी के कमरे बनाए गए हैं, सैलून और सपा खोला गया है। आइसक्रीम पार्लर डिपार्टमेंटल स्टोर, फैमिली रेस्टोरेंट फाइव स्टार किचन, दो नए लिफ्ट लगाए गए हैं। मैरिज हॉल बनाया गया है, स्विमिंग पूल के ऊपर शेड बनाया गया है। ऐसे ही अनगिनत कार्यों की सूची उन्होंने पेश की और कहा विकास के इन कार्यों को जारी रखने के लिए ही वह एक और बार चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह फिर से अध्यक्ष चुने जाते हैं तो वह आने वाले समय में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आसनसोल क्लब के सब्सक्रिप्शन को कम करेंगे। क्लब में होने वाले क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में क्लब के सदस्यों के अलावा बाहर के किसी भी व्यक्ति को सम्मिलित होने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आसनसोल क्लब की तरफ से अपनी एक क्रिकेट टीम बनाई जाएगी जो विभिन्न डिविजन स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा कि जब क्लब का 105वां वर्ष मनाया जाएगा। सब बॉलीवुड के सितारों को बुलाकर एक बहुत बड़ा जश्न का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा आसनसोल क्लब की पहली मंजिल पर एक इनडोर बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा। इसके साथ ही होटल मैनेजमेंट पास किए हुए कर्मचारियों को आसनसोल क्लब में नियुक्ति दी जाएगी। क्लब के हुक्का बार को रॉयल फैमिली रेस्टोरेंट में तब्दील किया जाएगा। नई मेंबर डायरेक्टरी बनाई जाएगी। इसके साथ ही और भी कई कार्य किए जाएंगे जिससे आसनसोल क्लब बुलंदियों को छू सके। उन्होंने कहा कि उनके अगले कार्यकाल में उनका जोर आसनसोल क्लब के सदस्यों की संख्या को बढ़ाने पर होगा। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों के सामने एक चिट्ठी पेश की। यह पत्र पेश करते हुए उन्होंने कहा कि आसनसोल क्लब के पूर्व सचिव शोभन नारायण बसु का यह त्यागपत्र है जो उन्होंने आसनसोल क्लब के सचिव पद से इस्तीफा दिया था। लेकिन अब वह यह कहते फिर रहे हैं कि आसनसोल क्लब के अध्यक्ष द्वारा उनको हटा दिया गया है। सोमनाथ बिसवाल ने कहा कि आसनसोल क्लब के संविधान के अनुसार अध्यक्ष को यह अधिकार ही नहीं है कि वह उन्हें हटा सके। इसके लिए अलग से बैठक बुलानी पड़ती है। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाता है। उन्होंने साफ कहा कि शोभन नारायण बसु द्वारा जो बात कही जा रही है। वह सरासर गलत है और उन्होंने सचिव पद से व्यक्तिगत कारणों को दर्शाते हुए त्यागपत्र दिया था।