एसबीएसटीसी की बस बिना ड्राइवर दौर पड़ी सड़क पर, चार मोटरसाइकिल को लिया चपेट में
आसनसोल । आसनसोल के जुबली मोड़ के पास निवेदिता बस स्टैंड से अचानक से बिना ड्राइवर के एसबीएसटीसी बस गेट को तोड़ते हुए सड़क पर दौर पड़ी और चार खड़ी मोटरसाइकिल में धक्का मारकर बस रुक गई। इस घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई। इस संदर्भ में स्थानीय एक व्यक्ति ने कहा कि हम लोग यहां पर खड़े थे। अचानक से देखा कि गेट के अंदर से बिना ड्राइवर के सरकारी बस निकल रही है और देखते ही देखते बगल में खड़े दो मोटरसाइकिलों और कुछ दूरी पर दो और मोटरसाइकिल को टक्कर मार देती है और सड़क पर आ जाती है,। वही इस विषय पर स्थानीय पार्षद श्रावणी मंडल ने कहा कि हमने सुना है बिना ड्राइवर के बस अचानक से सड़क पर आ गई और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कैसे बस आ गई अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। इस संदर्भ में बस डिपू स्टैंड के एक कर्मचारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा बस में कुछ खराबी थी। बस स्टार्ट थी ड्राइवर कहीं गया हुआ था। इस बीच में इस तरह की घटना घटी है। इससे ज्यादा कुछ मालूम नहीं है। लेकिन सवाल उठता है, इस तरह से कैसे ड्राइवर बस को स्टार्ट करके ही छोड़ कर चला गया और बस अचानक से कैसे सड़क पर आ गई। इस घटना से कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।