नव अनन्या कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी का चुना संपन्न
आसनसोल । आसनसोल के कल्याणपुर इलाके में नव अनन्या कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के चुनाव बुधवार को संपन्न हुआ। इस चुनाव में दो गुट आमने-सामने थे। एक गुट का चुनाव चिन्ह शंख था और दूसरे का सूर्य था। यह एक घर राजनीतिक संगठन है जिसका समय-समय पर चुनाव कराया जाता है। कल 13 सीटों के लिए 193 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें शंख चुनाव चिन्ह वाले गुट ने 13 -0 से सफलता हासिल की। ध्रुवेश्वर पटनायक को सबसे ज्यादा 125 वोट मिले वही प्रसेनजीत पुईतुंडी को 122 वोट मिले। शंख चुनाव चिन्ह वाले ग्रुप से जीतने वाले अन्य प्रतिद्वंदियों के नाम है धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, निर्मल कुमार मंडल, मिहिर कुमार चटर्जी, शांति प्रिया राय, सुब्रत घोषाल, काजी जैनुल, सुधांशु शेखर चौधरी, सुब्रत कुमार सरकार, सूरत कुमार सिंह, स्वपन कुमार मांझी, रमाशंकर सिंह।