जिला में कुष्ठ रोगियों की पहचान को लेकर शुरू होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय में आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के कांफ्रेंस हॉल में जिला में स्वास्थ्य को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पन्नाबलम, एडीएम संजय पाल, पश्चिम बर्दवान जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मो. यूनुस, जिला स्वास्थ्य विभाग के अन्य बड़े अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूनुस ने बताया कि आज जिला शासक के अध्यक्षता में जिला में कुष्ठ रोगियों की पहचान को लेकर शुरू होने वाले एक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। उन्होंने बताया कि 3 सितंबर से जिला में घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों को चिन्हित करने का काम शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही जिला में तपेदिक की बीमारी को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि पश्चिम बर्दवान जिला में हर एक लाख की जनसंख्या में 100 के आसपास तपेदिक के रोगी पाए जा रहे हैं। जबकि जिला में इस समय कुष्ठ रोगियों की संख्या 500 के आसपास है।