तृणमूल कांग्रेस ने आरजी कर मामला में दोषियों को फांसी की सजा की मांग कर किया प्रदर्शन
आसनसोल । कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में पूरे प्रदेश में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से धरना प्रदर्शन और विरोध रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से यह दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। शनिवार इसी कड़ी में आसनसोल नगर निगम के 30 और 31 नंबर वार्ड के बीच दक्षिणा काली मंदिर के पास मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में टीएमसी की तरफ से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया। मौके पर बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा, पार्षद आशा प्रसाद, गोपा हालदार के अलावा बड़ी संख्या में 30 तथा 31 नंबर वार्ड के तमाम टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान मंत्री ने कहा कि कोलकाता में जिस तरह की घटना हुई है। उसके जितने निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि जिस दिन यह घटना घटी। उस दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि दोषियों को जल्द से जल्द चिन्हित करके कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और घटना के कुछ घंटे के अंदर ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया था। लेकिन फिर कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर मामला सीबीआई के पास चला गया। लेकिन अभी तक सीबीआई द्वारा इस मामले में कोई नई पहल नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी शुरू से ही इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करते रहे हैं। उनकी मांग है कि अपराधी को फांसी पर लटका दिया जाए। इस मामले में ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी गई है कि दुष्कर्म के दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया जाए। लेकिन अभी तक उसे मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तृणमूल कांग्रेस दोषियों को कड़ी सजा देने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ भाजपा और वामपंथी इस पर राजनीति कर रहे हैं।