43 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस की ओर से लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल के 43 नंबर वार्ड अंतर्गत बिरिंची लाल धर्मशाला में शनिवार देवाशीष घटक मेमोरियल फाउंडेशन की तरफ से 43 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बर्नपुर वोलेंटरी ब्लड डोनर ऑर्गेनाइजेशन सहयोग किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए तृणमूल युवा कांग्रेस नेता सुभाष चंद्र दास ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 43 नंबर वार्ड टीएमसी कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कुल 30 लोगों ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। वहीं पूर्व पार्षद शंभू गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में इस क्षेत्र के टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया और इस कार्यक्रम का आयोजन 43 नंबर वार्ड टीएमसी की तरफ से किया गया था।