आसनसोल के अरुण शर्मा के पोता को मिला छात्रवृति, हुआ फीस माफ
कोलकाता । छात्रवृति एक प्रकार की आर्थिक सहायता को कहते हैं, जिसे विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा में आर्थिक रूप से सहायता एवं मानसिक रूप से प्रोत्साहन हेतु प्रदान की जाती है। इसे प्रदान करने का आधार मुख्य रूप से मेधावी अथवा निर्धन विद्यार्थियों से होता है। इसके जारी करे मेंधावी छात्र जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है, वे अपनी प्रतिभा को और ज्यादा आगे बढ़ाते है एवं ऐसे छात्र जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं, उन्हें भी इस सहायता के कारण पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं आती है। कोलकाता के द भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज छात्रों के प्रतिभा को और आगे बढ़ने के लिए छात्रवृति देता है। इस वर्ष कॉलेज के बी. काॅम फर्स्ट ईयर का छात्र आसनसोल निवासी अरुण शर्मा के पोता क्रिश शर्मा को छात्रवृति मिला। इसकी सूचना आसनसोल में जब परिवार वालों को मिली। परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। दादा अरुण शर्मा, दादी, बड़े पिता राकेश शर्मा, पिता सुभाष शर्मा, बड़ी माता, माता, भाई बहन सहित पूरे शर्मा परिवार में खुशी की माहौल है। इस संबंध में दादा अरुण शर्मा ने बताया कि उनका पोता क्रिश शर्मा बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज था। माध्यमिक परीक्षा में 95 फीसदी अंक लाने से बहुत जगहों से उसे पुरस्कार मिला था। आज जब वह कोलकाता में द भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज के बी. काॅम फर्स्ट ईयर में पढ़ रहा है तो उसके अच्छे नंबर मिलने पर उसे कॉलेज से छात्रवृति दी गई। उन्होंने बताया कि उसे 95 फीसदी अंक मिला है। जिसके कारण वह उस कॉलेज में जब तक पढ़ाई करेगा। उसका 80 फीसदी फीस माफ रहेगा।