मुरारका परिवार की ओर से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ 6 से
आसनसोल । आसनसोल एनएस रोड के गौर मंडल रोड स्थित आसनसोल गौशाला में मुरारका परिवार की ओर से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ 6 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित किया गया है। कथा व्यास श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी आत्मप्रकाश जी महाराज के मुखारविन्द से रसमयी वाणी सभी आवांतुक भक्तों को सुनाई जाएगी। कथा का समय शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगी। इस मंगलमय आयोजन में मुरारका परिवार की ओर से आप सभी सपरिवार सादर आमन्त्रित है। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के मद्देनजर शोभा यात्रा 5 सितंबर सुबह 8 बजे, जीटी रोड, महावीर स्थान से गौशाला तक निकली जाएगी। हे सत्य और आनंद स्वरूप, आप ब्रह्मांड की रचना के कारण हैं। हम पीड़ा के विनाशक भगवान कृष्ण को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। जिसका स्वरूप सचिदानन्द है, जो इस समस्त विश्व की उत्पति, पालन एवं संहार करते हैं, जो उसके भक्तों के लिए तीनों ताप का विनाश करते हैं, हम सभी श्री राधा कृष्ण को नमन करते हैं। श्री भागवत कथा ज्ञानयज्ञ कार्यक्रम 6 सितंबर को सुखदेव जी का आगमन, कपील देव भगवान एवं ध्रुव चरित्र, 7 सितंबर को जड़ भरत कथा नाम महिमा एवं वामन भगवान का अवतार, 8 सितंबर को श्री राम अवतार एवं राम विवाह, 9 सितंबर को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 10 सितंबर को बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा छप्पन भोग, 11 सितंबर को महारास रूपमणी विवाह, 12 सितंबर को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष एवं कथा पूर्णाहुति 13 सितंबर हवन एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया है।