पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन पुलिस दिवस पर पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित
आसनसोल । पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन,आसनसोल शिल्पांचल शाखा के द्वारा पुलिस दिवस के अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले आसनसोल दक्षिण थाना, आसनसोल पुलिस पोस्ट एवं भगत सिंह मोड़ ट्रेफिक गार्ड आदि क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाखा के सचिव श्री अनिल मोहनका ने बताया की पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा की ओर से प्रत्येक वर्ष पुलिस दिवस का पालन किया जाता है। इस अवसर पर निकटतम थाना क्षेत्र में पहुंचकर विभिन्न पदाधिकारी को उनका सम्मान करते हैं एवं उनका अभिनंदन क आरसीएमरते हैं। वे दिन रात हमारी सेवा में तत्पर रहते हैं उनको नमन है। सम्मेलन की ओर से आसनसोल दक्षिण थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज कौशिक कुंडू, सेकंड ऑफिसर अनन्या दे, सब इंस्पेक्टर रूपाली बनर्जी तथा अन्य दक्षिण थाना अधिकारियों एवं साउथ पुलिस पोस्ट के इंचार्ज संजीव दे एवं भगत सिंह मोड ट्रैफिक के इंचार्ज श्री मिश्रा को पुष्प गुछ एवं शॉल ओढ़ाकर तथा सभी के बीच में मिठाई बांटकर उनका सम्मान और अभिनंदन किया। साथ ही साथ शाखा की ओर से उनके एवं उनके परिवार के प्रति उज्जवल भविष्य की कामना की गई। वहीं दूसरी और दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू ने इस कार्य के लिए एक बार पुनः सम्मेलन को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रत्येक वर्ष मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा यह कार्यक्रम करती है और मेरा सौभाग्य है कि यह द्वितीय वर्ष में उनसे यह सम्मान पा रहा हूं। सम्मेलन शाखा की ओर से निरंतर आम लोगों के लिए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम किए जाते रहते हैं। इसलिए उन्होंने भारी प्रशंसा की। साथ ही साथ सभी सदस्यों का दक्षिण थाना की ओर से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। शिल्पांचल शाखा की ओर से शाखा के शंकर शर्मा, मनोज बैस्य, विशाल मावंडिया, विशाल बंसल, आनंद पारीक और अभिषेक केडिया आदि सदस्य उपस्थित थे।