राष्ट्रीय ग्रामीण पत्रकारिता प्रशिक्षण में भाग लेंगे पत्रकार विकास शर्मा
1 min read
आसनसोल । आसनसोल के एक हिंदी दैनिक अखबार से जुड़े बिकास कुमार शर्मा भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) हैदराबाद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के तीन दिवसीय ग्रामीण पत्रकारिता प्रशिक्षण में भाग लेंगे। 4 सितंबर से आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में देश से कुल 40 प्रतिभागियों का चयन किया गया है, जिसमें पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं शोधकर्ता शामिल हैं। श्री शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से संस्थान का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में पत्रकारिता एवं पत्रकारों को मजबूती प्रदान करना है। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों की टीम ग्रामीण इलाकों में विकास मूलक मुद्दों के प्रति प्रतिभागियों की समझ एवं दक्षता को मजबूत करेंगे। प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिये जायेंगे। सनद रहे कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल कैंपस से शिक्षित श्री शर्मा सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) नई दिल्ली तथा अमरीकी संगठन इंटरनेशनल सेंटर फॉर जर्नलिस्ट्स (आईसीएफजे) के फैलो भी रहे हैं।