कोलकाता रेप-हत्या कांड: आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में खोले थे कई राज
कोलकाता । कोलकाता रेप-मर्डर केस में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को कई दिनों की पूछताछ के बाद, सोमवार को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि संदीप घोष की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के मामले में हुई है। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) पूर्व प्रिंसिपल से लगभग 15 दिनों से पूछताछ कर रही थी, केस से जुड़े सभी जरूरी सवाल पूछने के बाद सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
किस मामले में हुई संदीप घोष की गिरफ्तारी?
जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि संदीप घोष को सीजीओ कॉम्प्लेक्स से कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में ले जाया गया है। सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 420 और धारा-7 के तहत घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज है।
मालूम हो कि कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने पिछले हफ्ते इस केस जांच शुरू की थी। पूछताछ के लिए जांच एजेंसी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल तक के पास पहुंच गई। इस दौरान सीबीआई ने संदीप घोष सहित उनके करीबियों के 15 ठिकानों पर भ्रष्टाचार मामले में छापेमारी भी की। छापेमारी के बाद सीबीआई ने बताया था कि इस छापेमारी में बहुत कुछ मिला है।
सीबीआई के साथ ईडी भी कर रही मामले की जांच
बता दें कि अकेले सीबीआई ही नहीं है, जो इस मामले में जांच कर रही है. जांच एजेंसी के साथ ईडी भी घोष के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है. महिला डॉक्टर से रेप-मर्डर केस हो, या फिर आरजी कर में भ्रष्टाचार का मामला. पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की भूमिका हर तरह से जुड़ी है, जिसको लेकर लगातार सवाल भी उठ रहे हैं।