अंडाल थाना नि:शुल्क आई चेकअप कैंप लगाया
1 min read
अंडाल । अंडाल थाना द्वारा एवं अंडाल लायंस क्लब के सहयोग से अंडाल के एक निजी मैरिज हॉल में नि:शुल्क आई चेकअप कैंप लगाया गया जिसमें कई लोगों ने अपना आई चेकअप करवाया। इस दौरान सीआईडी पिंटू मुखर्जी, अंडाल थाना प्रभारी तन्मय राय, जीआरपी थाना प्रभारी रविंद्रनाथ प्रमाणिक, बनबहाल फाड़ी के आईसी अभिजीत सिंहो राय, लायंस क्लब जॉइंट चेयरमैन राकेश चटर्जी और आशीष दत्ता समेत तमाम लोग उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित सीआईबी पिंटू मुखर्जी ने कहा कि विगत कई दिनों से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के विभिन्न थाना में पुलिस दिवस एवं कमिश्नर की स्थापना दिवस के उपलक्ष में तरह-तरह के कार्यक्रम किया जा रहे है। इसी के क्रम में आज नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का कार्यक्रम किया गया है। ताकि जिन्हें आंखों में समस्या है। वह अपना यहां चेकअप नि:शुल्क करवाये।