सैकड़ों ठेकेदार कर्मचारी ईस्टर्न कोलफिल लिमिटेड मुख्यालय में एनएफआईटीयू में हुए शामिल
आसनसोल । केंद्रीय श्रमिक संघ नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन एनएफआईटीयू के नेतृत्व में ईसीएल (कोल इंडिया) सांकटोरिया आसनसोल के सैकड़ों ठेकेदार कर्मचारी ईस्टर्न कोलफिल लिमिटेड मुख्यालय में एनएफआईटीयू में शामिल हुए। आने वाले दिनों में आईएसआईएल के ठेकेदार मजदूरों के दुर्गा पूजा बोनस और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। उचित व्यवस्था नहीं होने पर ईसीएल मुख्यालय का घेराव किया जायेगा। उक्त श्रमिक संघ की बैठक में उपस्थित एनएफआईटीयू के प्रदेश अध्यक्ष बुम्बा मुखर्जी, पार्षद अभिजीत आचार्या(बप्पा), ईसीएल ठेकेदार श्रमिक संघ के नेता उपस्थित थे।