आसनसोल । सनातन धर्म की रक्षा हेतु श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की मद्देनजर शोभायात्रा आगामी 5 सितंबर को जीटी रोड बड़ा पोस्ट के पास आसनसोल महावीर स्थान मंदिर से सुबह 8.30 बजे से शुरू होकर आसनसोल गौशाला तक जाएगी। इस शोभा यात्रा में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी आत्मप्रकाश जी महाराज स्वयं रथ पर सवार होकर शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। उक्त बात की जानकारी आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि इस शोभायात्रा में अपने परिवार के कल्याण हेतु माता बहनों एवं भक्तों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मलित होकर पुण्य की प्राप्ति करें। श्रीमद् भागवत कथा जगत कल्याण एवं आसनसोल में सुख शांति हेतु एवं मुरारका परिवार के पितरों की शांति हेतु की जा रही है। इसका लाभ अवश्य उठाएं। वहीं उन्होंने कहा कि बुधवार की रात 9 बजे गुरुजी आत्मप्रकाश सरस्वती महाराज जी का मंदिर स्थान में आगमन एवं स्वागत समारोह किया जाएगा। गुरुजी के दर्शन हेतु समय पर सभी भक्त आ सकते हैं।