पुलिस के धर पकड़ से टोटो चालकों में मचा हड़कंप टोटो चालकों ने टोटो बंद कर किया प्रदर्शन
अंडाल। विगत एक दो दिनों से अंडाल ट्रैफिक गार्डन थाना के द्वारा टोटो चालकों को रोका जा रहा है और टोटो जप्त कर थाना ले जाया जा रहा है। इसी डर के कारण मंगलवार काजोरा के सभी टोटो चालकों ने टोटो खड़ा कर विरोध प्रदर्शन किया। जिससे स्कूल के बच्चों एवं रोजाना आवागमन करने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इस विषय में टोटो चालकों ने बताया कि पुलिस अचानक क्यों टोटो धर रही है। अभी तक स्पष्ट नहीं हो रहा पा रहा है। जहां तक पता चला है कि टोटो का रजिस्ट्रेशन एवं टोटो चालकों का लाइसेंस पुलिस द्वारा मांगा जा रहा है। लेकिन हम लोगों के पास नहीं है। इसे बनाने के लिए 20 से 24 हजार रुपया का खर्च लगेगा और इतना पैसा कहां से आएगा। हम लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो चुकी है। टोटो हम लोगों के परिवार वाले का रोजी-रोटी का सहारा बन चुका है। पुलिस इस तरह से अगर रोक देगी तो हम लोग कहां जाएंगे।पुलिस को इस तरह से कार्रवाई करने से पहले जानकारी देना चाहिए। इस संबंध में आईएनटीटीयूसी परिवान नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि कुछ परिवहन अधिकारी दलालों के चंगुल में फंस कर ममता बनर्जी के छवि को खराब कर रहे है। बीते एक महीना पहले आरटीओ, आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष, ट्रैफिक पुलिस के उपस्थिति में टोटो को लेकर बैठक हुई थी। बैठक में निर्णय लिया गया था की ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन के लिए 3500 रुपया और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 1400 रुपया लिया जाएगा। अभी तक इसे चालू नहीं किया गया। दूसरी ओर टोटो को पकड़ा जा रहा है। यह पूरा पूरी परिवहन अधिकारियों की विफलता के कारण हो रहा है। टोटो शोरूम मालिक इसका फायदा उठा रहे है। टोटो चालकों को गुमराह कर लूटा जा रहा है।