कोशिश की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 55 नंबर वार्ड अंतर्गत शीतला मंदिर प्रांगण में सोमवार स्वयंसेवी संस्था कोशिश के तरफ से एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर कोशिश स्वयंसेवी संस्था के प्रोग्राम मैनेजर सरोज गिरी, राजेश थंडार, राकेश कुमार, इशिता दे, इम्तियाज़ खान, सोमा गुप्ता तथा 55 नंबर वार्ड पार्षद दीपा चक्रवर्ती, शंकर चक्रवर्ती उपस्थित थे। इस बारे में सरोज गिरी ने बताया कि 55 नंबर वार्ड के शीतला मंदिर प्रांगण में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, सिफलिस हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, एचआईवी सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच की गई और लोगों को इन बीमारियों से बचने के बारे में जानकारी प्रदान की गई। सरोज गिरी ने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से लगातार इस तरह के कार्यक्रम किए जाते है ताकि लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो सके। उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम सफल रहा कि यहां पर आए लोगों ने हर 3 महीने में इस कार्यक्रम को करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 87 लोगों के स्वास्थ्य के जांच की गई। उन्होंने बताया की कोशिश नामक स्वयंसेवी संस्था की तरफ से पश्चिम बर्दवान और दक्षिण 24 परगना में स्वास्थ्य को लेकर दो और प्रोजेक्ट किया जा रहे हैं।