आसनसोल शॉपिंग फेस्टिवल शुरू
आसनसोल । एसबीएफसीआई का हमेशा से प्रयास रहा है शिल्पांचल में नए व्यावसायिक अवसर प्रदान करे । सेल आईएसपी के साथ कई नये उद्यमी को अवसर प्राप्त हुआ है। इसी शृंखला में अब एसबीएफसीआई छोटे दुकानदारों एवं घर से वस्त्र , बुटीक आदि चलाने वाली महिलाओं को अपनी ख़ुद की एक वातानुकूलित दुकान से व्यापार करने का अवसर प्राप्त होगा। एसबीएफसीआई एवं पायल मल्टीप्लाज़ा ने लगभग 40 वातानुकूलित दुकान किराए में देने की व्यस्वस्था आसनसोल शॉपिंग फेस्टिवल के तहत की गई है। यह सभी दुकान पायल मॉल के दूसरे तल्ले पर है, कुछ दुकाने ग्राउंड फ्लोर पर भी है। यह सुविधा आज से ले कर दीपावाली यानी अक्टूबर अंत तक उपलब्ध रहेगी। दुकान का दैनिक किराया 599 से 1100 रुपया तक का है। इसके साथ ही दुकान में ग्राहकों के मनोरंजन के लिये अनेक प्रकार के कार्यक्रम भी किए जाएंगे। इसके अलावा लक्खी पूजा के बाद एवं धनतेरस से पहले एक तीन दिवसीय मेला का भी आयोजन किया जायेगा। आज प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित एसबीएफसीआई के अध्यक्ष वी के ढल, महासचिव जगदीश बागड़ी, अनिल जालान, निखेलेश उपाध्याय, गिग्नेश पटेल, पायल इन के सीईओ संजीव सिंह, तनवीर मुस्तफ़ा आदि उपस्थित थे।