गर्ल्स हॉस्टल में जलने से महिला की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत निगम के चार नंबर बोरो कार्यालय स्थित सुकांत मैदान के पास गर्ल्स हॉस्टल में बुधवार की शाम एक महिला की जलने से मौत हो गई। यह महिला इस हॉस्टल में रहती थी। सूत्रों के अनुसार निगम द्वारा बनाए गए इस गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली दूसरी महिला ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है, वह भी इसी गर्ल्स हॉस्टल में रहतीं हैं। वह आईसीडीएस कर्मी है मरने वाली महिला आसनसोल के एक निजी कॉलेज में काम करतीं थी। दोपहर में वह आई तब उन्होंने उस महिला को देखा था। लेकिन उसके बाद क्या हुआ उनको नहीं पता। घटना की जानकारी पाकर मौके पर आसनसोल दक्षिण थाबात के प्रभारी कौशिक कुंडू के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल ध्रुव दास, एसीपी सहित और भी पुलिस के अधिकारी पहुंच गए। इस बारे में ध्रुव दास ने कहा कि एक महिला की जलकर मौत हुई है घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर आएंगे और वह इस मामले की जांच करेंगे तभी मौत के असली कारण का पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।