अंडाल। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के कजरा ग्राम पंचायत अंतर्गत पी टी कजरा में 2 लाख 30 हजार के लागत से 276 फीट लंबा एवं 8 फुट चौड़ा ढलाई रास्ता का शिलान्यास किया गया। पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के उपाध्यक्ष विष्णु देव नोनिया ने नारियल फोड़ कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे पश्चिम बंगाल में जिस तरह से विकास का कार्य कर रही है। यह सराहनीय है यह रास्ता दो दिनों के अंदर बनकर कंप्लीट हो जाएगा। विरोधी दल जितना भी कोशिश कर ले पश्चिम बंगाल के विकास की गति को नहीं रोक सकते हैं। इस मौके पर पंचायत सदस्य राजकुमार मांझी, मनोज नोनिया, महेश नोनिया, जितेंद्र नोनिया, सरबजीत पाठक, पर्ताप कुमार, उमेश कोड़ा, अमरजीत नोनिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found