दुर्गापुर । नई दिल्ली के रेलवे ठेकेदार मुकेश चावला से 1 करोड़ 1 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने और एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मधुसूदन बाग है। पुलिस ने उसे पश्चिम मेदिनीपुर जिले के तमलुक से गिरफ्तार किया। पुलिस मधुसूदन बाग को अपने साथ लेकर दुर्गापुर पहुंची। बुधवार को उसे दुर्गापुर महकमा कोर्ट में पेश किया गया। मंगलवार की रात पुलिस ने मधुसूदन बाग को तमलुक स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। इस तरह से इस लूट कांड में अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें दो पुलिसकर्मी और एक सस्पेंड पुलिस कर्मी शामिल है। इससे पहले पुलिस ने लूट के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। लूट के मामले में गिरफ्तार दो पुलिस कर्मियों समेत 6 आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया था। जहां से अदालत ने सस्पेंड पुलिस कर्मी मृत्युंजय सरकार और कार के ड्राइवर सुभाष शर्मा की जमानत याचिका खारिज कर 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया। जबकि एएसआई असीम चक्रवर्ती, मनोज कुमार सिंह, सूरज कुमार राम और चंदन चौधरी की जमानत याचिका खारिज कर 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। सनद रहे कि गुरुवार की दोपहर दिल्ली के रेलवे ठेकेदार मुकेश चावला 1 करोड़ रुपये के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर आसनसोल से कोलकाता की ओर जा रहे थे। दो पुलिस अधिकारियों समेत छह लोगों ने क्राइम ब्रांच का रौब दिखाकर दुर्गापुर के पियाला कालीमंदिर के सामने व्यवसायी से रूपयों की लूट की। इसके बाद रेलवे ठेकेदार मुकेश ने दुर्गापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found