पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा पुनः अध्यक्ष बने नरेश अग्रवाल
आसनसोल । पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राहा लेन स्थित श्री श्याम मंदिर के सभागार में किया गया। नयी कार्यकारिणी के गठन हेतु शपथ पाठ करवाने के लिए पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, प्रांतीय पदाधिकारी पंकज भालोटिया, दिनेश सराफ, उमेश खंडेलवाल आदि उपस्थित थे। प्रांतीय अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन अखिल भारतीय मारवाड़ी समाज की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था है जिसके माध्यम से हम अपने समाज के विभिन्न लोगों तक पहुंचकर उन्हें एकजुट करते हैं। आसनसोल शिल्पांचल शाखा के विषय में उन्होंने कहा की नरेश अग्रवाल का यह दूसरा कार्यकाल है और उनके कार्यकाल में आसनसोल समाज के क्षेत्र में बहुत सारे कार्य किए गए। हमें उम्मीद नहीं पूरा विश्वास है कि यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा और मारवाड़ी समाज का साथ एवं सहयोग परस्पर बना रहेगा। वहीं शाखा के पुनः नियुक्त अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष के साथ ही साथ में अपनी शाखा के सभी सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे पुनः अध्यक्ष का पदभार दिया। आने वाले दिनों में मारवाड़ी सम्मेलन अपने निरंतर कार्यक्रमों के अंतर्गत वे सारे कार्य करेंगे जो कि समाज को जोड़ने एवं सामाजिक एकता को आगे बढ़ाने में फलदाई होगा। अपने कार्यकाल में उन्होंने उनके द्वारा किए गए कार्यक्रमों जैसे बृहद स्तर पर कवि सम्मेलन कराना, वरिष्ठ नागरिक दिवस का पालन करना, पुलिस दिवस का पालन करना एवं अन्य कार्यों को आम लोगों के सामने पेश किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन अखिल भारतीय की एक वृहद संस्था है जिसके अंतर्गत हजारों हजार मारवाड़ी परिवार के लोग इसमें सदस्य हैं एवं विभिन्न कार्यों के द्वारा हर समाज के लोगों तक सेवा भाव का कार्य करते हैं। आसनसोल शिल्पांचल शाखा पिछले दो वर्षों में समाज के क्षेत्र में अनेक उत्साह वर्धन कार्य किया। आज के समय में समाज को संगठित रखना एवं समाज में व्याप्त कुर्तियां को दूर करना तथा एक दूसरे से सामान्यजस स्थापित करवाना यही सम्मेलन का उद्देश्य है। आसनसोल शिल्पांचल शाखा सचिव पद पर अनिल मोहनका एवं कोषाध्यक्ष पद पर युवा समाजसेवी आनंद पारीक को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। साथ ही साथ सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष एवं अन्य पदों के पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। मारवाड़ी सम्मेलन शिल्पांचल शाखा आसनसोल के इस कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें आसनसोल मारवाड़ी समाज से आने वाले मेधावी छात्र एवं छात्राओं को मोमेंटो, सर्टिफिकेट एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का शाल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के कोषाध्यक्ष आनंद पारीक ने किया। इस अवसर पर आसनसोल शिल्पांचल शाखा के सदस्य विनोद केडिया, महेश शर्मा, सियाराम अग्रवाल, दीपक तोदी, दीपक लोधा, विमल अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, गोपाल गोयल, विनय अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, सज्जन जालुका,अभिषेक केडिया, मनोज अग्रवाल, विशाल मावडिया, रविंद्र सिंघानिया, पुनीत सातोंरिया, विवेक खेतान, विजय संतोरिया, अरुण अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अजय अग्रवाल आदि सदस्य मुख्य उपस्थित थे।
बहुप्रतिभावान प्रवृति के युवा हैं आनंद पारीक
युवा समाजसेवी एवं शाखा के कोषाध्यक्ष आनंद पारीक को भी पुनः कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आनंद पारीक अपने शांत स्वभाव एवं मैत्री भाव के लिए युवा जगत में जाने जाते हैं। राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ प्रशासनिक स्तर में भी उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। किसी की कोई समस्या होने पर उनकी मदद के लिए आगे आते है। शिल्पांचल के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, श्याम मंदिर, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स आदि में भी उनकी सक्रिय भूमिका रहती है। धार्मिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।