माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी की याद शोक रैली
आसनसोल । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जनरल सेक्रेटरी सीताराम याचूरी का गुरुवार नई दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया। उनकी याद में शुक्रवार पार्टी की तरफ से आसनसोल के गिरजा मोड़ से एक शोक रैली निकाली गई। यह आसनसोल नगर निगम तक गई। इस मौके पर वामपंथी नेता पार्थो मुखर्जी, जयदीप चटर्जी, हेमंत सरकार, मैईत्री दास, विक्टर आचार्य सहित तमाम वामपंथी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। आसनसोल नगर निगम के पास आकर एक सभा की गई। जहां पर वामपंथी नेताओं ने सीताराम याचूरी को याद करते हुए कहा कि वह एक महान वामपंथी नेता थे। जिन्होंने आजीवन वामपंथ और लोकतंत्र के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कभी अपनी राजनीतिक मूल्यों के साथ समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि सीताराम येचुरी जब जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे तब 1977 में आपातकाल के समापन के बाद उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सामने खड़े होकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति पद से उनके इस्तीफे की मांग की थी। उन्होंने कहा कि सीताराम येचुरी के निधन से पूरे देश में वामपंथी आंदोलन को एक गहरा झटका लगा है।