नई कल्ला दोमुहानी गौशाला का निरीक्षण करने स्वामी आत्म प्रकाश जी महाराज पहुंचे
आसनसोल । आसनसोल नई कल्ला दोमुहानी गौशाला सतपोखरिया मोजा, इंडियन ऑयल पंप हाउस के नजदीक गौशाला में एनएस रोड गौशाला के महान धरोहर 14 बीघे में फैली कल्ला दोमुहानी स्थित गौशाला का निरीक्षण करने हेतु परम पूज्य स्वामी आत्म प्रकाश जी महाराज शनिवार शाम प्रदार्पण किए। मौके पर गौशाला की तरफ से उनको सम्मानित किया गया। मौके पर सुरेन जालान, जगदीश शर्मा, अरुण शर्मा, अनिल जालान, सुनील जालान, सियाराम अग्रवाल, निरंजन पंडित, मनोज जालान, मुकेश पहचान, अभिषेक केडिया सहित पटेल परिवार के सदस्य और स्थानीय कुछ गौ भक्त उपस्थित थे। गौशाला देखकर गुरुजी बहुत खुश हुए। उन्होंने इसके लिए सुरेन जालान सहित अन्य सदस्यों की काफी तारीफ किए। मौके पर गुरुजी ने कहा कि गौमाता की सेवा से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं होता है। सभी ने गुरुजी का एवं गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त लिया।