महिला की असामान्य मौत मृतिका के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
अंडाल । अंडाल थाना क्षेत्र के प्योर जामबाद इलाके में शनिवार को एक महिला की असामान्य मौत से सनसनी फैल गयी। सूत्रों के अनुसार बांकुड़ा के मचान तला की रहने वाली संगीता दास (25)की शादी अंडाल थाना के प्योर जामबाद इलाके के रहने वाले सौमित्र डे से हुई थी। बीते अप्रैल 2024 में उनकी शादी हुई थी। परिवार वालों का आरोप है कि शादी के बाद से वह संगीता डे को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। लड़की के पिता सोमनाथ दास ने बेटी की हत्या का शिकायत पति सौमित्र डे और घर वालों के खिलाफ दर्ज कराई है। उनका आरोप है संगीता पर अपने पिता के घर से पैसे लाने का दबाव डाला जाता था। लेकिन यह आत्म हत्या नहीं हत्या है। हत्या कर शव को लटका दिया है। शनिवार की रात करीब 11 बजे उसका लटका हुआ शव उसके ससुराल से बरामद किया गया। इसकी सूचना अंडाल थाना की पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया।