जामूरिया। वास्तुकला के अद्वितीय आचार्य भगवान विश्वकर्मा की जयंती देशभर में प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को मनाया जाता है। इसी क्रम में जामुरिया के निघा स्थित पवन पुत्र स्टील प्लांट में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया विश्वकर्मा पूजा। पहले भगवान विश्वकर्मा भगवान की विधि विधान के साथ पूजा की गई। पूजा के बाद सभी कर्मचारियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। प्लांट के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने भंडारे का भोग ग्रहण किया। मौके पर पवन पुत्र स्टील प्लांट के प्रबंधक विनोद केडिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्लांट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। पूजा व प्रसाद वितरण के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में 800 से ज्यादा लोगों ने भोग खाया। मौके पर विनोद केडिया के परिवार सदस्य उपस्थित थे।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found