अजय नदी में स्नान करने के दौरान 20 वर्षीय युवक डूबा, तलास जारी
पांडवेश्वर । बीरभूम में फुटबॉल टूर्नामेंट खेलने के बाद घर आने के क्रम में अजय नदी में स्नान करने के दौरान 20 वर्षीय युवक डूब गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गांव के चार युवक फुटबाल टूर्नामेंट खेलने के लिए बीरभूम के भवानीगंज गांव गए थे। पांडवेश्वर थाना अंतर्गत श्यामला क्षेत्र के छत्तीस मुंडा गांव के चार युवक फुटबाल टूर्नामेंट खेल कर घर वापसी के समय अजय नदी स्नान करने के दौरान डूबने लगे। स्थानीय लोगों के प्रयास से तीन युवकों को बचा लिया गया, लेकिन अभी तक एक युवक को नहीं बचाया जा सका है। घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। शाम के छह बजे तक बीस वर्षीय प्रसेनजीत घोष की तलाश जारी है। जब गांव वालों को खबर मिली तो श्यामला ग्राम पंचायत के मुखिया असित मंडल और क्षेत्रीय अध्यक्ष बोधन रुइदास तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।