प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगाया गया रक्तदान शिविर
बर्नपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के हर शाख संगठन की तरफ से विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम किया जा रहे हैं। इस क्रम में गुरुवार भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से बर्नपुर के प्रांतिक क्लब में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए आसनसोल सांगठनिक के जिला सचिव अभिजीत राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से पूरे एक सप्ताह तक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कोई महान दान नहीं होता और इस चीज को समाज के हर तबके तक ले जाने के लिए वह आगे भी इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहेंगे। इस मौके पर डॉ अशोक रॉय, भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, राज्य कमेटी सदस्य कृष्णेन्दु मुखर्जी, पवन सिंह, अभिजीत रॉय, अरुण बाउरी, उज्वल मंडल, अविक मंडल और अनिरुद्ध राय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।