नगर निगम के बोर्ड बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर ली गई फैसला
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम में गुरुवार दुर्गा पूजा से पहले बोर्ड मीटिंग हुई। इस बोर्ड मीटिंग में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र को लेकर के महत्वपूर्ण विषयों पर फैसले लिए गए। इस बारे में जानकारी प्रदान करते हुए आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी ने कहा कि आज आसनसोल नगर निगम में दुर्गा पूजा से पहले जरूरी बोर्ड मीटिंग हुई। इस बोर्ड मीटिंग में क्या महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि पानी को लेकर जो समस्या को देखते हुए आज एक फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि बोर्ड मीटिंग के दौरान अभिजीत घटक ने कहा के कई इंजीनियर ऐसे हैं जो सोमवार से लेकर गुरुवार तक ड्यूटी करते हैं। उसके बाद अपने घर चले जाते हैं। ऐसे इंजीनियरों को हटाया जाएगा। पानी को लेकर एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाएगी जो इस बात नजर रखेगी कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में किसी भी इलाके में पानी के लिए कोई समस्या न हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों के मौसम को देखते हुए रास्तों के मरम्मत के ऊपर विचार किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी बारिश की वजह से रास्तों के स्थाई मरम्मत नहीं हो सकती। अस्थाई तरीके से अभी रास्तों को बनाया जाएगा। उसके बाद सर्दी के मौसम में रास्तों को स्थाई तरीके से ठीक किया जाएगा। वही घाटों को लेकर भी फैसला हुआ। आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में जितने भी घाट हैं उन घाटों में लाइट के समुचित व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा आसनसोल नगर निगम के स्टाफ के वेतन पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि फिलहाल आसनसोल नगर निगम के स्टाफ के वेतन में जो बहुत ज्यादा अंतर है। उसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है। ताकि सबको सही तरीके से वेतन दिया जा सके।