कुल्टी के चिनाकुड़ी में गोलीबारी में एक घायल, इलाके में दहशत
कुल्टी । कुल्टी थाना क्षेत्र के चिनाकुड़ी 9 और 10 नंबर इलाके में कृष्णा नुनिया नाम का युवक सड़क पर खड़ा था। कुछ असामाजिक लोग उसके पास आए एवं उसे नजदीक से गोली मार दी और फरार हो गए। आनन फानन में घायल कृष्णा नोनिया को आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस इलाके में पहुंची। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है। गोली लगने से घायल कृष्णा नोनिया को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। तनाव को देखते हैं वहां व्यापक संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है। बताया जाता है कि कृष्णा नोनिया को तीन गोलियां लगी है। उसके भाई आकाश नोनिया ने कहा कि कृष्णा नोनिया को कुछ लोगों ने गोली मारी और भाग गए। स्थानीय लोगों के अनुसार 8 से 10 गोली फायरिंग की गई है।