आसनसोल क्लब लिमिटेड का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा
आसनसोल । आसनसोल के सबसे पुराना आसनसोल क्लब लिमिटेड का शनिवार चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में शुरू हुआ। यह अगले दो साल के लिए कमेटी के लिए चुनाव हो रहा है। एक तरफ निवर्तमान क्लब अध्यक्ष सोमनाथ बिसवाल और उनका ग्रुप है तो दूसरी तरफ अमरजीत सिंह भरारा और उनका ग्रुप। आज सुबह से ही चुनाव की तैयारी शुरू हो गई थी। 11 बजे से मतदान शुरू हो गया। मौके पर पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हालांकि आसनसोल क्लब का चुनाव अपने इतिहास के मुताबिक शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होता है। इस मौके पर आसनसोल क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष सोमनाथ बिस्वाल ने भरोसा जताया कि उन्होंने पिछले 4 वर्षों में जो कार्य किया है। उसके चलते आसनसोल क्लब के सदस्य एक बार फिर से उनको ही अध्यक्ष पद के लिए चुनेंगे और उनकी पूरी टीम विजई होगी। वहीं दूसरी तरफ अमरजीत सिंह भरारा जो अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने भी अपनी जीत का भरोसा जताया। वहीं जब हमने इस बारे में आसनसोल के क्लब के पूर्व अध्यक्ष सचिन राय से बात की तो उन्होंने कहा कि आसनसोल क्लब एक बेहद ऐतिहासिक क्लब है। 100 साल से भी पुराना इसका इतिहास है। यहां पर हमेशा शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में चुनाव होता है। इस बार भी इसी तरह से चुनाव हो रहा है उन्होंने कहा कि सभी क्लब को और बेहतर बनाना चाहते हैं और इस चुनाव के बाद कल से ही सब मिलजुल कर क्लब को और बेहतर करने की दिशा में काम करेंगे। इस मौके पर आसनसोल क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुब्रत घांटी ने कहा कि आसनसोल क्लब के इतिहास के मुताबिक शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी चुनाव में जीतेगा उनके लिए शुभकामनाएं हैं। उनका पूरा भरोसा है कि चुनाव संपन्न हो जाने के बाद क्लब की बेहतरी के लिए सब मिलजुल कर प्रयास करेंगे।