अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को ममता बनर्जी के हाथ को और मजबूत करना होगा
बर्नपुर । ऑल इंडिया इमाम ऐसोसिएशन की तरफ से शनिवार बर्नपुर के रहमतनगर इलाके में हाजी अत्ताउल्लाह खान के आवास पर पश्चिम बर्दवान जिला के तमाम इमाम साहबों की एक बैठक हुई। इस बैठक में ऑल इंडिया इमाम ऐसोसिएशन के अध्यक्ष जनाब बाकीबिल्ला, आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशिमुल हक, पार्षद फनसबी आलिया तथा पश्चिम वर्तमान जिला के विभिन्न मस्जिदों के इमाम उपस्थित थे। मौके पर सभी ने राज्य सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को लेकर अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा कि सही है कि वर्तमान राज्य सरकार के शासनकाल में मस्जिदों के इमाम को काफी सहूलियत मिली है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे इमाम है जिनको अभी तक राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली राशि नहीं मिलती है। उन्होंने कहा की समस्या कहां आ रही है इसको जानने की आवश्यकता है और उसको दूर करने की जरूरत है। इस मौके पर उपमेयर वशिमुल हक ने कहा यह बहुत जरूरी है कि प्रशासन और इमामों के बीच एक समन्वय बना रहे। जैसे कि अगर कहीं पर कोई समस्या आ भी रही है तो उसको दूर किया जा सके। वही जब बाकी बिल्ला ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के शासनकाल में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए काफी कुछ किया गया है और यह बहुत जरूरी है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों का मजबूत किया जाए। ताकि आने वाले समय में पश्चिम बंगाल सांप्रदायिक सौहार्द तरक्की हर एक क्षेत्र में पूरे देश में एक मिसाल के तौर पर उभर कर सामने आए।