आईटीआई के 300 छात्रों में 70 फीसदी छात्रों को मिली विभिन्न संगठनों में नौकरी के प्रस्ताव
आसनसोल । आसनसोल रामकृष्ण मिशन की ओर से शनिवार को आईटीआई संस्थान के उत्तीर्ण छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री प्रदीप मजूमदार, एडीडीए चेयरमैन कवि दत्ता, आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय और पांडबेश्वर विधायक व तृणमूल जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, डीएम एस पन्नोबालम उपस्थित थे। रामकृष्ण मिशन के महाराजा सोमात्मानंद जी महाराज उपस्थित थे। समारोह में उपस्थित मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा कि समारोह में आसनसोल रामकृष्ण मिशन द्वारा संचालित आईटीआई संस्थान के 300 वरिष्ठ छात्र में से 70 फीसदी छात्रों को विभिन्न संगठनों में नौकरी के प्रस्ताव मिले। जो एक बड़ी सफलता का सूचक है। रामकृष्ण मिशन के सुचारु संचालन की सराहना करनी होगी।