दुर्गापुर की दुर्गापूजा कमेटियों को मिली सरकारी अनुदान राशि
दुर्गापुर। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर दुर्गापुर की दुर्गा पूजा में सरकारी अनुदान के लिए नाम दर्ज दुर्गा पूजा कमेटियों को 85 हजार रुपये का दान दिया गया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर की ओर से रविवार दोपहर करीब एक बजे दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित सृजनी होल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्राम विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार, जिला मजिस्ट्रेट एस पन्नोबलम, पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, आसनसोल दुर्गापुर विकास परिषद के चेयरमैन कबी दत्ता और अन्य प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे।