180 जरूरतमंद बच्चों में आसनसोल सृजन ने बांटे वस्त्र
आसनसोल । आसनसोल सृजन द्वारा वर्ष का तीसरा वस्त्र दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि बारिश के कारण दूसरा वस्त्र दान कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया, यह अगले रविवार सुबह 9:30 बजे डामरा अरडांगा में आयोजित किया जाएगा। आज का कार्यक्रम शालबन मल्लिक पाड़ा स्थित शिव मंदिर में आयोजित किया गया। आज दुर्गा पूजा के अवसर पर चार मोहल्लों (शालबन मल्लिक पाड़ा, शालबन बाउरी पाड़ा, शालबन संथाल पाड़ा एवं नंबर 3 घुशिक कोलियरी) के कुल 180 जरूरतमंद बच्चों को नये कपड़े दिये गये। इस मौके पर बीसी कॉलेज के प्रोफेसर सौमेन चक्रवर्ती, रामकृष्ण मिशन के पूर्व शिक्षक साधु बाबू, इसके अलावा असीम दत्ता, विकास मंडल, स्वराज नंदी, उत्पल नाग, जितेन चक्रवर्ती, सोमनाथ सरकार, कुशल माझी, दिलीप सरकार, अपूर्व आचार्य, सबितब्रत दत्ता, बिमला प्रसाद चटर्जी और सुशांत बोस और स्थानीय क्लब के सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर संगठन के सदस्यों ने कहा कि इस साल दुर्गा पूजा के मौके पर करीब 600 जरूरतमंद बच्चों को नये कपड़े दिये जायेंगे। दुर्गा पूजा पर बच्चों को नए कपड़े मिलने पर जो खुशी और मुस्कान हर बच्चे की आंखों में देखी गई। वही असली खुशी है। संगठन के सदस्यों ने बताया कि चौथा वस्त्रदान समारोह अगले रविवार 29 सितंबर को सुबह 9:30 बजे आदिवासी गांव डमरा अरडांगा में और सुबह 11 बजे जामडोबा गांव में आयोजित किया जाएगा।