मां हमें इतनी शक्ति दे कि हम किसी भी चुनौती का डटकर सामना कर सकें – प्रेमसागर मिश्रा
अंडाल । दुर्गापूजा की षष्ठी के दिन शाम ईसीएल के खास काजोड़ा कोलियरी इलाके में सार्वजनीन दुर्गापूजा कमिटि की तरफ से आयोजित पूजा का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर ईसीएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रेमसागर मिश्रा और उनकी पत्नी सह सांकतोड़िया त्रिशक्ति महिला मंडल की चेयरपर्सन पुनम मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित थे। इनके अलावा काजोड़ा एरिया के महाप्रबंधक जेसी राय, खास कजोड़ा कोलियरी के एजेंट समर दत्ता, काजोड़ा एरिया के एपीएम संजय भौमिक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। पंडाल का उद्घाटन कर प्रेमसागर मिश्रा ने कहा कि वह मां दुर्गा से प्रार्थना करते हैं कि मां सब पर अपनी कृपा दृष्टि बनाएं रखें । उन्होंने कहा कि मां का आशीर्वाद रहा तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है। प्रेम सागर मिश्रा ने आगे कहा कि पूरे विश्व के साथ साथ कोयलांचल भी पिछले दो सालों से महामारी की मार झेल रहा है। लेकिन मां हम सबको इतना बल देंगी कि हम इस चुनौती से भी पार पा लेंगे। उन्होंने कहा कि इस मौके पर उनको कविगुरु की एक पंक्ति याद आ रही है कि हमारी जिंदगी में आपदा न आए यह प्रार्थना नहीं है। प्रार्थना इस बात की करते हैं कि हम किसी भी चुनौती का डटकर सामना कर सकें। इस संदर्भ में खास काजोड़ा कोलियरी सार्वजनीन दुर्गापूजा कमिटि के चेयरमैन विष्णुदेव नोनिया उर्फ निराला ने कहा कि पिछले कई सालों से यहां इस पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पिछले दो सालों से कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए इसका आयोजन किया जा रहा है। इस पूजा के आयोजन में खास कजोड़ा सार्वजनीन दुर्गापूजा कमिटि के अध्यक्ष रनजीत कुमार, सचिव मनोज कुमार, अंडाल ब्लॉक अध्यक्ष कालू बरन मंडल, पश्चिम बर्दवान जिला युवा तृणमूल अध्यक्ष कौशिक मंडल, मलय चक्रवर्ती, पान केस्टो, मनोज नोनिया सहित इस कमिटि के तमाम सदस्यों का अहम योगदान रहता है।