आसनसोल से गायब युवती को पुलिस ने कोलकाता से किया बरामद किया
आसनसोल । आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत दिलदार नगर इलाके के टोटो चालक की बड़ी पुत्री सोमवार से गायब हो गई। पिता ने इसकी शिकायत आसनसोल दक्षिण थाना में की थी। सूत्रों के अनुसार टोटो चालक की दो बेटी प्रत्येक दिन रानीगंज में नर्स ट्रेनिंग के लिए जाती थी, लेकिन सोमवार उसकी छोटी बेटी नहीं गई थी। बड़ी बेटी दोपहर 2 बजे गई थी। शाम 6 बजे घर नहीं लौटी। पिता ने कहा कि उनको एक फोन आया। फोन में उनसे फिरौती के लिए पांच लाख देने को कहा गया। उन्होंने कहा कि वे टोटो चालक है। ज्यादा होगा तो उनके पास 5 हजार रुपया होगा। उसके बाद युवती के पिता जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर पहुंचा। वहां से सभी लोग थाना गए। थाना के आईसी कौशिक कुंडू से सारी बात बताई गई। उसके बाद थाना में मामला दर्ज की गई थी।