आसनसोल रेल मंडल दुर्गा पूजा, छठ पूजा, काली पूजा को लेकर सुरक्षा विभाग सतर्क
अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए बना स्पेशल टीम
ट्रेन एस्कॉर्टिंग पार्टी के पास के अपराधियों का होगा एल्बम
महिला यात्री की सुरक्षा को लेकर बनाया गया स्पेशल टीम
आसनसोल । आसनसोल दुर्गा पूजा, छठ पूजा एवं काली पूजा यह त्योहार को देखते हुए आसनसोल रेल मंडल के सुरक्षा विभाग हो गए हैं सतर्क यह तीन त्यौहार आते ही यात्री लोगों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ संख्या बढ़ा दी जाती है और पूरे आसनसोल मंडल के सभी स्टेशनों और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों पर गहन जांच करने का निर्देश दिया जाता है। इसी को देखते हुए आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज ने बताया कि दीपावली छठ पूजा और दुर्गा पूजा यह काफी महत्वपूर्ण पर माना जाता है। यह पर्व आते ही यात्रियों लोगों की यात्रा करने की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। बहुत सारे यात्री लोग यह त्यौहार मनाने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य जाते हैं। बहुत सारे ऐसे यात्री होते हैं जो दूसरे राज्य में काम कर रहे हैं। छुट्टी लेकर अपने राज्य में आकर यह त्यौहार का और अपने परिवार के साथ आनंद मानते हैं, जिसे लेकर अपराधी घटना कोई न घटे यात्रियों के साथ नशा खुरानी, मोबाइल चोर, पॉकेट मार जितने बड़े क्रिमिनल होते यह पूजा त्यौहार आते हुए फिर से सक्रिय हो जाते हैं। क्योंकि उसे समय यात्री की संख्या काफी बड़ी हुई रहती है। इसी कारण यह अपराधी लोग फिर से सक्रिय हो जाते हैं। यह सब अपराध पर लगाम लगाने के लिए इस बार आसनसोल रेल मंडल के सुरक्षा विभाग में एक स्पेशल टीम तैयार किया गया है। ट्रेन एस्कॉर्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी। डॉग एस्कॉर्ट टीम जांच करने में हम लोगों का साथ रहेंगे और सभी ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी को बड़े अपराधी लोगों का एल्बम दिया जाएगा। जिसमें सभी प्रकार के अपराधी लोगों का फोटो रहेगा। किसी भी स्टेशन के पास कोई भी आपराधिक घटना किसी यात्री के साथ अगर घटती है। अपराधी को पहचानने के लिए इस एल्बम का प्रयोग किया जाएगा। जैसे कि आपको बता दें दुर्गापुर स्टेशन में किसी यात्री का बैग की हुई है चोरी तो दुर्गापुर में जितने भी बड़ी अपराधी लोग हैं। उन लोगों का फोटो उसे यात्री को दिखाया जाएगा। पहचान के लिए सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों का अपराधी लोगों का फोटो का रिकॉर्ड होगा।