फासबेक्की के प्रतिनिधिमंडल डीआरएम से मिलकर आसनसोल से कुछ ट्रेनों को चलाने की मांग
आसनसोल । फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज (फासबेक्की) की तरफ से शुक्रवार एक प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम चेतनानंद सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल रेलवे डिवीजन से संबंधित कई प्रस्ताव चेतनानंद सिंह के सामने रखे। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम चेतनानंद सिंह के साथ फासबेक्की के प्रतिनिधिमंडल की काफी साकारात्मक माहौल में बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि मंडल की तरफ से आसनसोल से कोलकाता के लिए कोलफील्ड के बाद एक और ट्रेन चलाने का अनुरोध किया गया। इस पर चेतनानंद सिंह ने कहा कि आसनसोल से राजधानी एक्सप्रेस चलती है। उसमें लगभग 200 सीट खाली रहती है। कोलफील्ड के बाद आसनसोल से कोलकाता के लिए कोई ट्रेन न होने की वजह से राजधानी एक्सप्रेस में जो 200 सिटें खाली रहते हैं। उनमें कुछ किया जा सकता है जिससे कि यहां के यात्रियों को सुविधा हो सके। इसके अलावा संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम के सामने दुरंतो और राजधानी एक्सप्रेस में आसनसोल के यात्रियों को टिकट मिलने में असुविधा होने के बारे में बताया। इस पर चेतनानंद सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि आसनसोल से कोटा बढ़ा दिया जाएगा। इसके अलावा फासबेक्की के प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम के सामने आसनसोल की एक और समस्या रखी। उन्होंने कहा कि आज भी आसनसोल से चेन्नई अहमदाबाद या मुंबई जाने के लिए सिर्फ हफ्ते में ट्रेन है इससे यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि 10 साल हो गए इन ट्रेनों को शुरू हुए। लेकिन अभी तक यह हफ्ते में ही चलती हैं। इस समस्या के समाधान के लिए डीआरएम ने कहा कि वह इन ट्रेनों की आवाजाही को बढ़ा देंगे जिससे कि यहां के लोगों को परेशानी न हो। संगठन के सदस्यों की तरफ से डीआरएम के सामने एक और प्रस्ताव रखा गया कि कुछ ट्रेनों में किराया कम किया जाए। इसके लिए अगर यात्री पहले से यह कह दे कि वह उन ट्रेनों में नाश्ता या खाना नहीं लेंगे तो ट्रेन का किराया कम हो सकता है। इस पर भी डीआरएम चेतनानंद सिंह ने विचार करने का आश्वासन दिया। वहीं रानीगंज को अमृत भारत परियोजना के तहत लाने का भी अनुरोध किया गया। इसके साथ ही सीतारामपुर जामुरिया, अंडाल के रास्ते कोलकाता जाने के लिए ट्रेन शुरू करने की मांग की गई। राजेंद्र प्रसाद खेतान तथा सचिन राय दोनों ने ही कहा कि डीआरएम के साथ वार्तालाप काफी सकारात्मक माहौल में हुई और उनको पूरा भरोसा है कि डीआरएम चेतनानंद सिंह संगठन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उन्हें दिए गए प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार करेंगे और आसनसोल के यात्रियों को हो रही परेशानियों को दूर करने का प्रयास करेंगे। फासबेक्की के प्रतिनिधिमंडल में संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान, महासचिव सचिन राय, कोषाध्यक्ष राजेश दारूका, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री निखिलेश उपाध्याय उपस्थित थे।